Indian Republic News

एन्टी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही : विकास नारंग सूबेदार, यातायात प्रभारी सहित उसका साथी रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार

0

- Advertisement -

गौरेला-पेण्ड्रा – एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे सूबेदार व यातायात प्रभारी सहित उसके एक साथी को रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा-7 (क). 12 भ्र०नि०अधिo 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके द्वारा पेण्ड्रा क्षेत्रों में बसों का संचालन किया जाता है। उसकी बसों को सूबेदार, यातायात प्रभारी, पेण्ड्रा के द्वारा बेवजह चालान किया जाता है। इस संबंध में सूबेदार यातायात प्रभारी पेण्ड्रा से मिलने पर उनके द्वारा बसों को चालान से बचाने के लिए 60,000/- रूपये की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य 50,000/- रूपये पर सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज दिनांक 17.02.2022 को आरोपी विकास नारंग पिता श्री भागवत नारंग, उम्र 36 वर्ष, सूबेदार यातायात प्रभारी, जिला-गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही एवं उसके निजी साथी भरत पनीका पिता श्री दीपचंद पनीका, उम्र 40 वर्ष, निवासी – अमरपुर, जिला- गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम 50,000/- रूपये आरोपी के बताए स्थान अमरपुर, पेण्ड्रा स्थिति ढ़ाबे के सामने पकड़ा गया।

विदित हो कि ईओडब्ल्यू / एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच.शेख के निर्देशन में एवं पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू / एसीबी के नेतृत्व एवं श्रीमती अमृता सोरी ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के मार्गदर्शन में एसीबी यूनिट बिलासपुर, की टीम ने कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले सूबेदार यातायात प्रभारी पेण्ड्रा एवं उसके निजी साथी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.