उत्कृष्ट कार्य करने पर छत्तीसगढ़ भिलाई निवासी जनसेवक आफताब आलम का जीवन दायिनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
दुर्ग – प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज साहू के द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का 9 वा वर्ष बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ आशीर्वाद ब्लड बैंक परिसर के समीप रखा गया आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रक्तवीरों द्वारा रक्तदान कर कई जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने का एक बहुत ही बड़ा प्रयास किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ से अलग अलग जिलों से आए विभिन्न विधाओं के ख्याति प्राप्त जन मानस व्यक्तियो जिनमे कोरोना वायरस जैसे खतरनाक के समय अच्छे कार्य करने वालें एवं वरिष्ठ मीडिया कर्मी के अलावा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ऐसे 150 से अधिक संस्थाओं का सम्मान रेड ड्रॉप संस्था के द्वारा किया गया आज के इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में अमित साहू प्रदेश अध्यक्ष भा ज यु मो छत्तीसगढ़, संदीप साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल तैलिक साहू महासभा अध्यक्ष तेलघानी विकास बोर्ड छ ग शासन, वीरेंद्र सतपति पूर्व सीएसपी, डॉ विकास अग्रवाल डायरेक्टर सनसाइन हॉस्पिटल, डॉ संजय वालवंद्रे दुर्ग हॉस्पिटल, रमेश साहू प्रदेश सलाहकार साहू समाज छत्तीसगढ़, लखन लाल साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती तुलसी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़, अजय भसीन महामंत्री चेंबर ऑफ कॉमर्स, एवं साथ ही सेवक फाउंडेशन डायरेक्टर एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक डायरेक्टर विकास जैसवाल, नव दृष्टि फाउंडेशन अध्यक्ष राज अडातिया, प्रेम किशन साहू, माधव राव, फनेंद्र जैन, नयन गुलहाने, सोमेश राव, मोहित अग्रवाल, फनेंद्र जैन, नरोतम कुमार आदि उपस्थित रहे इस सभी के द्वारा छत्तीसगढ़ भिलाई के निवासी जनसेवक आफताब आलम देशहित व जनहित में सभी असहाय व जरूरतमंद परेशान व्यक्तियों की पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य में ही नहीं पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में सामाजिक स्तर पर मदद करतें आ रहें हैं इस नेक कार्य को देखते हुए जनसेवक आफताब आलम का जीवन दायिनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया इससे पहले जनसेवक आफताब आलम को 2016 में राष्ट्रपति पुरस्कार एवं प्रदेश के विभिन्न स्तरों में सम्मान मिल चुका है और दो बार गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व दो बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं एक बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल हों चुके हैं।