अमेठी: यूपी के अमेठी जिले में झगड़े को सुलझाने गए 2 युवकों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. यहां थाना बाजार शुकुल में दो पक्षों में विवाद हो रहा था. विवाद को शांत कराने पहुंचे युवक को शराब के नशे में लड़ाई कर रहे युवक ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. हादसे में दो लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. आनन-फानन में परिजन व ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.
दरअसल ये मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के हरखुऊ गांव का है. गांव में दो पक्षों में विवाद हो रहा था, जिसे शांत कराने गए राम अवध व राम आधार से एक पक्ष का जीत बहादुर उलझ गया. बताया जा रहा है कि उसने शराब पी रखी थी और नशे में उसने दोनों पर पेट्रोल डाल दिया. जब तक परिजन व ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक जीत बहादुर ने माचिस से आग लगा दी. इससे राम अवध व राम आधार बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में परिजन ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत देखते हुए राम अवध को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि राम अधार का इलाज CHC में चल रहा है. घायल राम अवध की पुत्री पूजा का कहना है कि पहले से कोई विवाद नहीं था. जो लड़ रहे थे, उन्हीं को पिता समझाने गए थे. दादा के लड़के थे, दादा थे, उनको समझाने गए थे. जब उनको अलग हटा दिया तो बहादुर ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
वहीं घायल राम अवध की पत्नी रामकली का कहना है कि लक्ष्मण के साथ मारपीट की जा रही थी. पति छुड़ाने गए थे. इसी दौरान पेट्रोल डालकर जीत बहादुर ने जला दिया. वहीं राम अवध की साली श्यामकली ने कहा कि यह कोई विवाद नहीं था. बीच बचाव करने के दौरान ये घटना हुई. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है. फोन पर थाना बाजार शुकुल के थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद को रामअवध सुलझाने गए थे, जिसमें जीत बहादुर ने जला दिया. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर धारा 307 के तहत कार्यवाही की जा रही है.