(एस.एम. पटेल) बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय में ताला लटक रहा है तहसीलदारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से तहसील कार्यालय में लटक रहा है ताला, दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तहसील कार्यालय का है जहां पर अधिवक्ता व तहसीलदार के मध्य वाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक आ गई जिसमें तहसीलदार सहित तहसील कार्यालय के लिपिक भी संलिप्त हो गए तहसीलदार के द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके साथ आरोपी अधिवक्ता के द्वारा मारपीट की गई है एवं तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों को गाली गलौज किया गया है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी तहसील कार्यालयों में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं तृतीय चतुर्थ श्रेणी तहसील कार्यालय कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है यही कारण है कि एसडीएम व तहसील कार्यालय में ताला लटक रहा है
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं दंडाधिकारी हड़ताल पर जा सकते हैं और यदि हां, तो हड़ताल व आंदोलन में चले जाएंगे तब कानून व्यवस्था का संचालन कैसे होगा पुलिस किसी आरोपी को शांति व्यवस्था भंग करने की अपराध के तहत गिरफ्तार करती भी है तो वह तहसील न्यायालय व एसडीएम न्यायालय बंद होने पर न्यायिक व्यवस्था का संचालन कैसे होगा
इत्तेफाक से यदि क्षेत्र में चक्का जाम व किसी अप्रिय घटना घट जाए उस स्थिति में लॉयन ऑर्डर को कैसे कंट्रोल किया जाएगा जब जिम्मेवार अधिकारी ही हड़ताल पर रहेंगे,
*छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप प्रत्येक सोमवार को अनुभाग कार्यालयों में जनता की समस्या के निराकरण को लेकर जनसमस्या निवारण शिविर लगाने निर्देश जारी किया गया है
जो *हड़ताल की वजह से पूर्णता बंद रहा जनदर्शन का आयोजन**
एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय में ताला लटकना जनता के लिए चिंता का विषय है
ऐसे में देखना होगा कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल कब समाप्त होता है और क्या इस तरह की घटना भविष्य में पुनरावृति हो गया उसमें रोक लगेगा