Indian Republic News

ठगी का अनोखा मामला उजागर,सामान भेजने के नाम पर व्यापारी ने ठग लिये 1 करोड़ 25 लाख रुपये, जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी पुलिस

0

- Advertisement -

रायपुर । सामान भेजने के नाम पर 1 करोड़ 25 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस में आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक दीपक गुप्ता एस के एस – इस्पात एण्ड पावर लि. कम्पनी के प्रबंधक ने सेवा लाइन में शिकायत दर्ज कराया है कि एसकेएस इस्पात के प्रबंधक से 1 करोड़ 25 लाख रुपये ठगी का शिकायत पुलिस में दर्ज कराया गया है, बताया जा रहा है माल भेजने के नाम पर व्यापारी राजेंद्र सिंह ने करोड़ो का चूना लगाया है,व्यापारी राजेंद्र सिंह के गाजियाबाद की कंपनी राजेंद्र गेयर ई 13 लघुकुंज इण्डस्ट्रीज एरिया गाजियाबाद के लिए विभिन्न उपकरणो की सप्लाई के नाम पर प्रार्थी दीपक गुप्ता से एडवांस रकम लेकर माल की सप्लाई न कर धोखाधडी किया गया। यह रकम दिनांक 27-05-2021 को शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को दिया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.