गौठान में ग्लेडियोलस फूल लगाने हेतु दिए निर्देश
सूरजपुर-जिला पंचायत सीईओ राहुल देव द्वारा उद्यान विभाग अंतर्गत जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित किया गया । बैठक में सहायक संचालक उद्यान, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी एवं कृषक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत घटकवार, विकासखंडवार लक्षणों का समीक्षा किया गया, जिसमें फलक्षेत्र विस्तार अंतर्गत कटहल, हाइब्रिड पौधे प्राप्त न होने से रोपण कार्य नहीं किया जा रहा है जिसमें निर्देशित किया गया कि कृषि विज्ञान केंद्र एवं अन्य संस्था से पौधे प्राप्त कर शीघ्र रोपण का कार्य किया जावे। पुष्प क्षेत्र विस्तार अंतर्गत गेंदा ग्लेडियोलस सिलफिली गोठान में लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा मधुमक्खी पालन स्व सहायता समूह की महिलाओं को चयनित कर योजना से लाभान्वित किए जाने का निर्देशित किया गया एव कलस्टरवार बनाकर सभी विकास खंडों में कृषक प्रशिक्षण कराने हेतु निर्देशित किया ।
बैठक में किसान प्रतिनिधि के द्वारा स्वयं से निर्मित जैविक कीटनाशक के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें गोमूत्र, नीम की पत्ती, सिंधुवार पत्ती एवं अन्य अन्य पौधे जो जानवर ना खाते हो उसे सड़ा कर जैविक कीटनाशक स्वयं के द्वारा तैयार किया जाता है जिसे पौधे में कीट रोकथाम हेतु उपयोग किया जाता है।