Indian Republic News

शारडा एनर्जी एण्ड मिनीरल लिमिटेड ने जिला प्रशासन को प्रदाय किया सीपीएपी मशीन

0

- Advertisement -

सूरजपुर— कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह आज संयुक्त कलेक्टर व सीएमएचओ की मौजूगी में जिला चिकित्सालय परिसर में शारडा एनर्जी एण्ड मिनीरल लिमिटेड रायपुर द्वारा जिला प्रशासन को 11 नग सीपीएपी मशीन प्रदाय की। उन्होंने संस्था प्रमुख को इस नेक कार्य के लिए बधाई एवं सराहना की तथा निरंतर सेवा कार्य करने शुभकामनाएं दी।
ज्ञात हो किएक प्रकार का मास्क है, जिसे चेहरे (मुंह) पर लगाया जाता है। इसे लगाने के समय एक चीज का ध्यान रखें कि सीपीएपी मशीन को सही से लगाया जाए, ताकि हवा बाहर न निकल सके। साथ ही फेफड़ें सही से काम कर सके। चूंकि, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके लिए सीपीएपी मशीन का प्रयोग कोरोना समेत फेफड़ों से संबंधित बीमारियों में सांस लेने के लिए किया जाता है। सीपीएपी मशीन फेफड़ों में ऑक्सीजन पहुंचाती है। इस मशीन की मदद से कोरोना के मरीजों के इलाज में सहायता मिलती है। इसका उपयोग बच्चों एवं बुजुर्गों के श्वास संबंधी रोग के लिए किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.