रांची : छत्तीसगढ़ के चिंतलनार थाना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। सुरक्षा बल फिलहाल मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। इस बात की जानकारी एसपी सुकमा सुनील शर्मा ने दी है।
एसपी सुकमा सुनील शर्मा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम के वन क्षेत्र में डीआरजी और कोबरा 201 बीएन ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें एक नक्सली मारा गया। मौके पर ऑपरेशन अभी भी जारी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सुकमा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। जंगली और ग्रामीणों इलाकों में नक्सलियों की पकड़ है। उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षाबल के जवान भी लगातार यहां सर्च ऑपरेशन चलाते हैं। हाल के दिनों में कई बड़ी कार्रवाई की है।