सुरजपुर-संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा लगभग 13.50 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़क निर्माण कार्य का किया गया शुभारंभः- संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए लगभग 13.50 करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। विदित होना चाहेंगे कि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा विगत दिनों किये गये जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनों द्वारा आवागमन की समस्या से अवगत कराते हुए सड़क निर्माण कार्य हेतु मांग किया गया था, जिस पर क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन मे संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा उक्त मांगों से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को अवगत कराते हुए सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु मांग किया गया। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सहमति प्रदान करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। उसी तारतम्य दिनांक 23 जनवरी 2022 को संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा लक्ष्मीपुर चौक से नया करकौली चौक तक, डुमरिया चौक से बुंदिया बाजार पारा चौक तक तथा लटोरी हाई स्कूल से भंडार पारा चौक तक लगभग 13.50 करोड़ रुपए की लागत से उपरोक्त सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। उपरोक्त सडक़ों के बन जाने से स्थानीय जनों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गया प्रसाद राजवाड़े, लंकेश्वर सिंह,अनुज राजवाड़े (जनपद सदस्य), लालजी राजवाड़े, कन्हैया सिंह(सरपंच), हरि राजवाड़े,हीरा लाल राजवाड़े(जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि), सूरज गुप्ता(नगर पंचायत अध्यक्ष), सुलोचनी पैकरा (जनपद पंचायत अध्यक्ष), जगलाल सिंह (अध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर), नरेंद्र यादव (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर),मोती सिंह(पूर्व सरपंच लक्ष्मीपुर),विनोद गुप्ता,हुलास राजवाड़े(उप सरपंच बुन्दिया), मनमोहन राजवाड़े(अधिवक्ता), अयोध्या प्रसाद जायसवाल(वरिष्ठ कांग्रेसी नेता), अर्जुन देवांगन (ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस लटोरी),माखन जायसवाल, गोवर्धन सिंह (अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी लटोरी) अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे। उक्त मांगों के पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र के स्थानीय जनों द्वारा संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े का आभार व्यक्त किया गया।