Indian Republic News

प्रेमिका से वैलेंटाइन डे पर करनी थी शादी, सावधान इंडिया देख कर दी ये घटना

0

- Advertisement -

नई दिल्ली: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. जहां पर एक शख्स अपनी प्रेमिका से वैलेंटाइन डे पर शादी करना चाहता है. जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. इसके लिए उसने टीवी पर क्राइम शो देखकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से लूट के दो लाख से ज्यादा का कैश और सोने के जेवरात बरामद किए हैं. दरअसल मोहम्मद फहीमुद्दीन ने दिल्ली पुलिस को शिकायत की थी कि 18 जनवरी को उनकी पत्नी घर पर अकेली थी. कुछ देर के लिए वो घर से बाहर गई और जब वापस आई तो गेट का लॉक खुला हुआ था. अलमारी में से ₹300000 कैश, सोने के जेवरात और मोबाइल फोन सब कुछ गायब था.

चोरी की वारदात में शामिल युवक गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला इस घटना में किसी आसपास वाले शख्स का ही हाथ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की मदद से 20 साल मोहम्मद जैद नाम के शख्स की पहचान की जो फर्श खाना इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसने खुलासा किया उसे सिर्फ 8 हजार तनखाह मिलती थी. उसका एक लड़की से अफेयर चल रहा था और वैलेंटाइन डे पर उसके साथ शादी करना चहाता था. इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. इसके लिए उसने क्राइम का टीवी प्रोग्राम सावधान इंडिया भी देखा करता था और यूट्यूब पर कई तरह के क्राइम के टीवी शो देखकर उसे घर में चोरी करने का यह आइडिया आया था. उसके बाद उसने बाजार से कई दर्जन चाबियां खरीदी और फिर उसने फर्श खाना इलाके में लाखों को चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.