कलेक्टर एवं नव पदस्थ एसपी ने केनापारा पर्यटन स्थल में बहुउद्देशीय कार्य के लिए बन रहे निर्माण कार्य का लिया जायजा
सूरजपुर-18-जनवरी -22-कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं नव पदस्थ प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने आज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केनापारा पर्यटन स्थल में बनाए जा रहे बहुउद्देशीय कार्य के लिए बन रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने केनापारा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने बच्चों के लिए खेल की व्यवस्था, वोटिंग सुविधाएं, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में अधिक सुविधा उपलब्ध कराने, पर्यटन परिसर में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो उसके लिए पान दुकान, रेस्टोरेंट, खिलौने की दुकान, कपड़े की दुकान, सब्जी विक्रय की दुकान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों के संबंध में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल को अवगत कराया। उन्होंने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक को पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्टील रेलिंग लगाने, रोजगार मुहैया कराने विभिन्न विभागों के शेड बनाए जा रहे हैं वहां मिट्टी की मजबूती के लिए केबीएन स्ट्रक्चर बनाकर मिट्टी के कटाव को रोकने की व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने स्ट्रीट लाईट, सेल्फी जॉन, पार्किंग व्यवस्था, टिकट काउंटर के स्थल का अवगत कराया। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने केनापारा पर्यटन स्थल को भव्य व आकर्षक बनाने लाईट डिजाइन की फोकस एवं फव्वारा फाउंटेन की व्यवस्था करने कहा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्रबेस सिसोदिया, सीएमएचओ डॉ. आर. एस. सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री विश्वनाथ रेड्डी, मुख्य कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री मंगेशकर, डॉ. प्रशांत सिंह, तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, श्रीमती माधुरी अचला, जयनगर थाना प्रभारी श्री सुभाष कुजूर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
केनापारा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण-
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने केनापारा के शॉपिंग मॉल में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर के संबंध में नव पदस्थ प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराया। गौरतलब है की केनापारा कोविड केयर सेंटर में 150 बेड की उपलब्धता होगी। कलेक्टर ने मेडिसिन स्टोर, नर्स कक्ष, वेंटिलेटर कक्ष तथा ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।