कर्नाटक। कर्नाटक के एक फिश प्रोसेसिंग प्लांट में केमिकल लीक (Chemical leak in Mangaluru) का मामला सामने आया है. इस मौके पर प्लांट में 80 कर्मचारी मौजूद थे. केमिकल लीक की वजह से 20 लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें पास से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, मामला मंगलुरु (Mangaluru) की एवरेस्ट फिश प्रोसेसिंग प्लांट (Everest fish processing plant) का है. मामले की बाकी जानकारी का इंतजार है. कर्मचारी फिलहाल श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं.
यह घटना एवरेस्ट सी फूड्स में हुई.हाल ही में सूरत में गुरुवार को सचिन इलाके में स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में केमिकल टैंकर (Surat Chemical Leak) के लीक होने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी मजदूरों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया था. सुबह हुए इस हादसे के बाद मिल में हड़कंप मच गया था. मजदूरों के बीच अफरा तफरी मच गई. फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सिविल अस्पताल के डॉक्टर ओमकार चौधरी ने बताया कि सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके की एक कंपनी में तड़के गैस रिसाव से छह लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मिल के पास स्थित नाले में अज्ञात टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था. इस दौरान उसमें से एक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. इसके चलते पास ही में स्थित प्रिंटिंग मिल के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए.
इसे पहले भी गुजरात में केमिकल प्लांट में गैस रिसाव के कारण कई लोगों के जाने चली गई थी. 2020 में अहमदाबाद एक केमिकल प्लांट से गैस रिसाव हो गया था. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 13 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हुए थे. दरअसल ये सभी कर्मचारी एक केमिकल वेस्ट के एक टैंक को साफ करने के लिए उसमे उतरे थे. वहां उसमें से निकलने वाली जहरीली गैस उनकी सांस में चली गई. इसी वजह से उनकी मौत हो गई.