सूरजपुर- त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2021-22 को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पीसी सोनी द्वारा सेक्टर ऑफिसर के कार्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को मतदान के पूर्व सभी सेक्टर ऑफिसर को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करना, मतदान केंद्र पहुंच मार्ग का भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्र में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस की पूर्व की तैयारियों, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व की तैयारी एवं मतदान व मतगणना दिवस की कार्रवाई के बारे में बताया गया है। सभी सेक्टर ऑफिसर मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर प्रपत्र 1 में प्रतिवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे। मतदान दिवस के दिन मतदान समाप्ति का समय 3ः00 बजे के बाद मतगणना उसी मतदान केंद्र में संपन्न होगी। मतदान 20 जनवरी 2022 को प्रातः 7ः00 बजे से 3ः00 बजे तक होगी। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वहीदुर्रहमान द्वारा पंचायत उपचुनाव के संबंध में जानकारी देकर सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने कार्य एवं दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर चुनाव संपन्न कराने कहा गया है।