यूपी। उन्नाव पुलिस ने 1.3 लाख रुपये के साथ गैर जिले के रहने वाले युवक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि युवक नकली नोटों का सप्लायर है। मामले में क्षेत्र के एक बर्तन व्यवसाई के भी शामिल होने पर उसे भी धरदबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रात को ही प्रतापगढ़ व प्रयागराज से दो युवकों को उठा लाई है। पकड़े गए चारों लोगों से पुलिस व एलआईयू की टीम अलग-अलग पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी देने से भी पुलिस बचती रही। सीओ ने गिरोह के पकड़े जाने की बात बताई है। उनका कहना है कि पूछताछ के बाद खुलासा किया जाएगा।
मामला प्रकाश में आने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि अचलगंज कस्बे में जाली नोट का कारोबार सालों से चल रहा है। इसमें हड़हा गांव में बर्तन व सराफा का काम करने वाला दुकानदार व यहीं के एक तांत्रिक की भूमिका बताई जा रही है। यह प्रयागराज व प्रतापगढ़ के दो शातिरों के साथ नकली नोट लाकर क्षेत्र में सप्लाई करते रहे। हड़हा का रहने वाला बाबा व खुद को पत्रकार बताने वाले को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ के बाद रविवार रात प्रतापगढ़ व प्रयागराज से दोनों शातिरों को पुलिस पकड़ लाई। पुलिस मामले को अभी गोपनीय रखे है। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाला गया है। कुछ लोग व्यवसाई को बचाने के जुगाड़ में थाने के बाहर डेरा डाले हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई धनराशि पांच-पांच सौ के नोट में है। इंस्पेक्टर संदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि अभी जांच चल रही है। सीओ बीघापुर डीपी सिंह ने बताया कि एलआईयू भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है।