Indian Republic News

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव मे कोरोना का साया,चुनाव आयोग ने किया रैली,आमसभा को प्रतिबंधित

0

- Advertisement -

रायपुर। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी पंचायत चुनाव के संबंध मे महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए रोड शो, पदयात्रा, रैली आमसभा और जूलूस को पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने अपने बयान मे कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के साथ-साथ चुनाव सम्पन्न कराना चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसलिए समय-समय पर सुरक्षा के संबंध में जिलों को निर्देश जारी किये जाते हैं।

उन्होने कहा कि राज्य के सभी कलेक्टरों को पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश पहले ही जारी किये गये थे,लेकिन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त उपाय करना जरूरत महसूस की जा रही है इसलिए चुनाव आयोग की ओर से अलग से नए निर्देश जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक यह राज्य के सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन के साथ-साथ इन नए निर्देशो को पालन अनिवार्य होगा। निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार और उनके समर्थको को पंचायत आम के दौरान रोड-शो, पदयात्रा, रैली, आम सभा, जुलूस नही निकालना है। वह केवल अधिकतम 4 व्यक्तियों समूह में ही डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार कर सकेंगे। जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य चुनाव के लिए उम्मीदवार को प्रचार-प्रसार करने के लिए कोविड नियमों के तहत केवल 01 वाहन की ही अनुमति दी जाएगी।

20 जनवरी 2022 को होंगे त्रिस्तरीय पंचायतों के आम और उपचुनाव

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ मे 20 जनवरी 2022 को त्रिस्तरीय पंचायतों के आम और उपचुनाव होंगे। राज्य की आठ ग्राम पंचायतों में आम चुनाव और तीन जिला पंचायत सदस्यों, 30 जनपद पंचायत सदस्यों, 235 सरपंचों और 1807 पंचों के उपचुनाव होने हैं। 20 जनवरी की सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। मतदान के तत्काल बाद मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू की जाएगी। वहीं तहसील और खंड मुख्यालय में 21 जनवरी को वोटों की गिनती की जाएगी। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे इस चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम और उप चुनावों में कुल 18,57,235 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.