Indian Republic News

Indian Railways: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी… 200 स्टेशनों पर मिलने जा रहीं ये बड़ी सर्विसेस…स्टेशनों पर ही उठा सकेंगे अहम सुविधाओं का लाभ…

0

- Advertisement -

नई दिल्ली, Indian Railways, RailWire kiosks: देशभर में ट्रेन से रोजाना यात्रा करने वालों की संख्या लाखों में है. लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रेलवे का सहारा लेते हैं. अब रेलवे इन यात्रियों के लिए 200 स्टेशनों पर अहम सर्विस की शुरुआत करने जा रहा है. दरअसल, अब यात्री 200 स्टेशनों पर जल्द ही अपने मोबाइल फोन्स का रिजार्च कर सकेंगे. साथ ही, इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट भी कर सकेंगे.

इन स्टेशनों पर रेलटेल (RailTel) कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की शुरुआत करने जा रही है. इसमें आपको टैक्सेस को भरने के अलावा आधार और पैन कार्ड फॉर्म्स को भी भरने की सुविधा दी जाएगी. इससे लाखों यात्रियों के लिए जिंदगी और आसान होने की संभावना है. अब यात्री इन रेलवे स्टेशनों पर ही अहम सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

रेलटेल ने एक बयान में कहा कि इस योजना को ‘सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड’ (सीएससी-एसपीवी) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है. कियोस्क ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) द्वारा चलाए जाएंगे.

पीटीआई के अनुसार, सीएससी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में यात्रा टिकट (ट्रेन, हवाई, बस आदि), आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, पैन कार्ड, आयकर, बैंकिंग, बीमा और कई अन्य की बुकिंग शामिल है. कियोस्क का नाम ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ रखा गया है – रेलवायर रेलटेल की खुदरा ब्रॉडबैंड सेवा का ब्रांड नाम है.

वाराणसी सिटी और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सिटी स्टेशनों पर सीएससी कियोस्क को पायलट आधार पर चालू किया गया है. बयान में कहा गया है कि इसी तरह के कियोस्क लगभग 200 रेलवे स्टेशनों पर, ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में, चरणबद्ध तरीके से संचालित किए जाएंगे. इनमें से 44 दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र में, 20 नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे में, 13 पूर्व मध्य रेलवे में, 15 पश्चिम रेलवे में, 25 उत्तर रेलवे में, 12 पश्चिम मध्य रेलवे में हैं, 13 पूर्वी तट रेलवे में होंगे. साथ ही 56 पूर्वोत्तर रेलवे में शुरू किए जाएंगे.

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने बताया, ”ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अक्सर विभिन्न ई-गवर्नेंस सेवाओं का लाभ उठाने या बुनियादी ढांचे/संसाधनों की कमी के साथ-साथ इंटरनेट का उपयोग करने की जानकारी की कमी के कारण डिजिटलीकरण का लाभ उठाने में कठिनाई होती है. ये कियोस्क ग्रामीण रेलवे स्टेशनों पर इन आवश्यक डिजिटल सेवाओं को ग्रामीण आबादी के पास पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए जाएंगे.”

बता दें कि रेलटेल (RailTail) ने 6,090 स्टेशनों पर सार्वजनिक वाई-फाई सुविधा देकर दुनिया का सबसे बड़ा वाई-फाई नेटवर्क्स में से एक बनाया है. स्टेशनों पर इस मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हुए रेलटेल, सीएससी के साथ साझेदारी में, ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं देने की योजना बना रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.