सूरजपुर- कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डाॅ. आर. एस. सिंह व सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में एन.पी.एच.सी.ई. कार्यक्रम अंतर्गत जिला के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वयोवृद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वयोवृद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त 60 वर्ष से ऊपर महिला एवं पुरूषों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया। जांच एवं उपचार में मुख्य रूप से आंखों की जांच, उच्च रक्त चाप की जांच, मधुमेह की जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मानसिक रोग, बहरेपन्न, अपच, कब्ज एवं दांत का ईलाज कर दवाईयां उपलब्ध करायी गई।
वयोवृद्ध चैपाल का आयोजन माह के प्रत्येक गुरूवार को किया जायेगा। वयोवृद्ध चैपाल में 2089 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया जिसमें मधुमेह के 253 मरीज, हृदय रोग के 92 मरीज, दांत संबंधी समस्या वाले 151, मानसिक रोग से ग्रसित मरीज 28, बहरेपन वाले 67, मोतिया बिन्द के 131, कैंसर के 05 पक्षाघात के 32, टी.वी.एवं लेप्रोसी के 9, जोडों के दर्द के 393 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वयोवृ़द्ध चैपाल का सफल संचालन जिला नोडल अधिकारी डाॅ. दीपक जायसवाल, डाॅ. अनिता पैकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती स्मृति चैबे प्रोग्र्राम एसोसियेट की निगरानी में किया गया।