Indian Republic News

रिंग रोड आरटीओ कार्यालय के सामने दिन पर दिन हो रहे अतिक्रमण को कराया गया खाली
13 दुकानें हटाए गए

0

- Advertisement -

सूरजपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे लगातार शासकीय भूमि के अतिक्रमण पर राजस्व विभाग कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में आज तहसीदार सूरजपुर श्री प्रतीक जायसवाल के नेतृत्व में राजस्व अमले एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुख्यालय स्थित रिंग रोड आरटीओ कार्यालय के सामने किये गए अतिक्रमण को खाली कराया गया है।
गौरतलब है कि नगर सूरजपुर के रिंग रोड में आरटीओ कार्यालय एवं रोजगार कार्यालय संचालित किए जा रहे हैं जिसके सामने रिंग रोड के लगे शासकीय भूमि पर गुमटी नुमा दुकानों का निर्माण कर लिया गया था और यह अतिक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा था। अब तक यहां 13 दुकानें निर्मित की जा चुकी थी, अतिक्रमणकारियों को दुकान हटाने पूर्व में हितयाद दी गई परंतु उनके ओर से कोई पहल नही करते देख प्रशासन के संयुक्त दल ने कार्रवाई कर सभी दुकानों को हटाया गया एवं शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण को खाली कराया गया है। तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल ने बताया कि अतिक्रमण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.