नगर निगम के 10 वार्डो में कोरोना पॉजिटीव केस पाये जाने के कारण कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा वार्डो को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन भी बंद रहेंगे। मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अन्य किन्ही भी कारणों से घर से बाहर निकलने कीअनुमति नही होगी। कंटेन्मेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा उपलब्ध होगी
इन वार्डो में कंटेन्मेंट जोन- वार्ड क्रमांक 33 ब्रम्ह वार्ड, वार्ड क्रमांक 44 इंदिरागांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 19 महावीर वार्ड, वार्ड क्रमांक 17 रैदास वार्ड , वार्ड क्रमांक 16 चंद्रशेखर आजाद वार्ड, वार्ड क्रमांक 38 डॉ जाकिर हुसैन वार्ड, वार्ड क्रमांक 12 माता राजमोहनी वार्ड,वार्ड क्रमांक 47 गंगपुर वार्ड, वार्ड क्रमांक 9 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 8 फुंदुरडिहारी वार्ड । वार्ड क्रमांक 16 में तीन स्थानों पर तथा वार्ड क्रमांक 17 में 2 स्थानों पर माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं।