सूरजपुर- जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने आज स्टेट वेयरहाउस गोदाम का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने वर्ष 2022-23 के उपार्जित चावल का मिक्स इंडिकेटर केमिकल टेस्ट कराया गया। टेस्ट के दौरान चावल में हरा रंग प्रदर्शित होना नया मिल का चावल करता है। सही पाया गया। उन्होंनेगोदाम में स्टॉक क्षमता की जानकारी ली तथा पुराने एवं नए चावल के गुणवत्ता की जांच कर परीक्षण किया। उन्होंने गोदाम में चावल की स्टेक का निरीक्षण किया तथा पीडीएस एवं मिलर्स बरदाना की जानकारी लेकर सभी स्टेक व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों , हमाल की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान खाद्य अधिकारी श्री विजय किरण, जिला उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री जी शर्मा, वेयर हाउस प्रभारी श्री चौधरी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Next Post