Indian Republic News

एसपी एवं सीईओ ने ली व्यापारिक संघ की बैठक
कोरोना के निर्धारित गाइड लाइन का करें पालन
व्यवसायियों ने कहा मास्क नहीं तो समान नहीं

0

- Advertisement -


सूरजपुर -कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने कोविड-19के नए वेरिएंट ओमी क्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चेंबर ऑफ कॉमर्स, कपड़ा व्यवसाई, होटल, रेस्टोरेंट्स, सिनेमा थिएटर संचालकों सहित अन्य व्यवसायिक संघ की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कोरोना के बढ़ते संभावनाओं को देखते हुए सभी व्यवसायिक संस्थानों में कोरोना के प्रोटोकॉल एवं निर्धारित गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करने कहा गया । सभी व्यवसायियों ने शासन की निर्देश एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने कहा एवं मास्क नहीं तो समान नहीं पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ ने शासन के निर्देशानुसार सभी प्रकार के जुलूस , रैली , सभा , सार्वजनिक समारोह , सामाजिक , सांस्कृतिक , धार्मिक , खेल आदि सामूहिक आयोजन की पूर्वानुमति लेने कहां गया। किराना एवं अन्य सभी प्रकार के दुकान , जिम , सिनेमा और थियेटर , होटल और रेस्टोरेंट , आडिटोरियमं , सभी विवाह स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में कोविड समुचित व्यवहार का पालन करने की शर्त पर स्थल की क्षमता के एक तिहाई तक ही व्यक्तियों को उपस्थित होने की अनुमति होगी । साथ ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान अपने प्रतिष्ठान के सामने शारीरिक दूरी हेतु चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें । प्रतिष्ठान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण एवं कोविड टेस्ट कराना आवश्यक होगा । प्रत्येक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थानों , भीड़ , बाजारों , दुकानों आदि में मास्क लगाना , सोशल ,फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं समय – समय पर सेनेटाईजर का उपयोग आदि कोविड समुचित व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा । सार्वजनिक स्थलों पर पान – गुटका इत्यादि खाकर एवं अन्यथा थुकना प्रतिबंधित रहेगा । उन्होंने सभी व्यापारिक संस्थान को कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करने कहा गया है तथा आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर सम्बन्धित प्रतिष्ठान एवं व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम , 2005 की धारा 51 से 60 , भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जैसे लागू हों , के अन्तर्गत कार्यवाही के भागी होंगे । उन्होंने सभी व्यापारिक संस्थानों के सदस्यों से सुझाव भी लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.