Indian Republic News

टीम रक्षक ने विश्रामपुर के स्कूल-कालेज में छात्राओं से किया संवाद, दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग।
निडर वातावरण को लेकर नगर में किया पेट्रोलिंग, छात्राओं को हेल्पलाईन नंबर 9479193999 की दी जानकारी।

0

- Advertisement -

सूरजपुर- पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में महिलाओं-छात्राओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण, छात्राओं के लिए निडर वातावरण, सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने एवं उनसे संवाद करने के लिए टीम रक्षक की पहल शुरू किया है। इसके तहत महिला पुलिसकर्मी स्कूल-कालेजों, चौक-चौराहों, शहर के बाजारों में पेट्रोलिंग कर रही हैं, जिसको लेकर छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। टीम रक्षक छात्राओं से मिलकर उनसे संवाद स्थापित कर उन्हें अपराधों से बचने के लिए सुरक्षा टिप्स दिए, साथ ही पुलिस के हेल्पलाइन नंबर को लेकर जागरूक कर नगर में पेट्रोलिंग किया।
सूरजपुर पुलिस द्वारा गठित टीम रक्षक अपने गठन के बाद से विभिन्न विद्यालय एवं कालेजों के पास एवं नगर में पेट्रोलिंग कर महिलाओं एवं छात्राओं के लिए सुरक्षित परिवेश में आवागमन को सुनिश्चित करा रहा है। मंगलवार, 04 जनवरी 2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में टीम रक्षक विश्रामपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय पहुंची जहां टीम के महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं से संवाद स्थापित कर टीम रक्षक एवं उनके कार्यो के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें कहा कि अपनी समस्या से हमें बेझिझक अवगत कराए, आने-जाने के दौरान होने वाले परेशानियां हमसे साझा करें, गलत को सहे नहीं, उससे डरे नहीं, टीम रक्षक के हेल्प लाईन नंबर 9479193999 पर सूचना दें ताकि संबंधित के विरूद्व कार्यवाही की जा सके।

टीम रक्षक के महिला कर्मियों ने छात्राओं को विषम परिस्थिति से निपटने उन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए सेल्फ डिफेंस की प्राथमिक सिखलाई दी ताकि वे अपनी सुरक्षा के लिए सजग एवं सशक्त बन सके। छात्राओं को पुलिस अधिकारियों के द्वारा महिलाओं से जुड़े कानून व वर्तमान परिदृश्य अनुरूप आवश्यक जानकारियां दी गई। आत्मरक्षा प्रशिक्षण की सिखलाई में उत्कृष्ट रूचि लेने पर छात्रा सोनिया राजवाड़े एवं हिमांगनी सिंह को हिम्मत लोगो युक्त टी-शर्ट प्रदाय किया गया। टीम रक्षक के द्वारा स्कूल लगने एवं छूटने के दौरान खासतौर पर नगर सहित आसपास क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है।

इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य, डॉ. पी.एन.सिंह, पूरी टीम रक्षक की टीम, स्कूली छात्राएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.