सूरजपर-मोहिबुल हसन (लोलो)……. जिले में खेल से संबंधित गतिविधि जिले के गौरव बढ़ाने वाली बालिकाओं के माध्यम से दिया जा रहा आत्मरक्षा प्रशिक्षण जिसका आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरवारगंज में आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि जिन बालक बालिकाओं के द्वारा 27 वां राष्ट्रीय थंगता प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर में पदक जीते थे उन्हीं के माध्यम से सेल्फ डिफेंस आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रमुख आत्मरक्षा कोच डॉली कुजूर, निकिता यादव, रितिका, सारिका के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं सिहान वरुण पांडे, युवध सिंह, गोरख राजवाड़े, विशाल विश्वकर्मा, अमर, परबतिया राजवाड़े, श्वेत का मार्गदर्शन निरंतर मिल रहा है।
प्रशिक्षण के माध्यम से ही स्कूली छात्रों में से बच्चों को नेशनल एवं इंटरनेशनल खेलों के लिए तैयार किया जाएगा व प्रशिक्षण भी दिया
Prev Post