रायपुर मुनादी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कहते हुए तमाम सभाओं और आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने की आवष्यकताकी बात कही है, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कोविड अनुसार व्यवहार का पालन किये जाने की अब ज्यादा जरूरत है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि इस बीमारी की तत्काल पहचान और उसके तत्काल इलाज शुरू करने से ही इसपर नियंत्रण किया जा सकता है इसलिए लोग जांच और इलाज के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट उस समय की जब कोरोना की चपेट में प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी आ चुके हैं और प्रदेश में एक ही दिन में लगभग 300 नए मरीज पाए गए
रविवार को प्रदेश में कोरोना के 290 नए मरीज मिले हैं जिनमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से हैं जहां एक ही दिन में 90 नए मरीज मिले वहीं बिलासपुर में 52, कोरबा में 40, रायगढ़ में 37, दुर्ग में 33 नए मरीज मिले हैं।
राजधानी में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं जिनकी संख्या 301 है वहीं एक्टिव मरीजों में दूसरा सबसे ज्यादा संख्या रायगढ़ की है जहां कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 257 है।
प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर लगभग 10 गुना ज्यादा केस बढ़ गए हैं इस कारण लोगों में दहशत का भी माहौल है। हालांकि एक सप्ताह में अबतक मात्र 3 मौत ही कोरोना से दर्ज की गई है लेकिन जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है इससे तमाम आशंकाएं व्यक्त की जाने लगी है। पटरी पर लौट रही आम लोगों की ज़िंदगी अब फिर से बेपटरी होने की ओर आमादा नजर आ रही है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वे कोविड व्यवहार का पालन करें।