सूरजपुर-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से जानकारी में बताया कि छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी कर सचिवों की सेवा शर्तों की मार्गदर्शिका के नियम-11 पदोन्नति के तहत अनुसूची-एक के अनुसार 15 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण करने वाले पंचायत सचिवों को पद पर पदोन्नति की गई है। जिसमें सूरजपुर जनपद के राजकुमार प्रजापति, सुखल सिंह, संतोष कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार सिंह, जयकरण सिंह, पारसनाथ राजवाड़े, ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, ओगरसाय राजवाड़े, विजय कुमार सिंह, मदन राजवाडे, कलम साय राजवाड़े, गौतम राम प्रधान, नंद केश्वर सिंह, शिवनारायण यादव, गुलासाय, आगर साय पोर्ते है।