Indian Republic News

जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन व हेल्परों का हुआ प्रशिक्षण

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)……. जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नोडल श्री राहुल देव सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में ग्रामों में संचालित नल जल योजना के सुचारू रूप से कियान्वयन एवं संचालन के लिए जल जीवन मिशन के मार्गदर्शिका अनुसार पम्प ऑरेटर, इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर एवं हेल्पर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड सूरजपुर एवं जल जीवन मिशन समन्यवयक उपस्थित रहें। विकासखण्ड सूरजपुर के नौ ग्राम क्रमशः डेडरी, कोरिया, पेण्ड्ररखी, कुंजनगर, कंदरई, गोरखनाथपुर, सलका, संबलपुर एवं मंजिरा के उपस्थित 41 लोग को पम्प ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर एवं हेल्पर का प्रशिक्षण जिला पंचायत संसाधन केन्द्र प्रशिक्षण स्थल में प्रशिक्षण दिया गया। कौशल विकास के मास्टर ट्रेनर केशव तिवारी इलेक्ट्रीशियन एवं मास्टर ट्रेनर विशाल पलम्बर के द्वारा विस्तार पूवर्क सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण-पत्र सहायक अभियंता के द्वारा वितरित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.