Indian Republic News

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल चौक की उपेक्षा का आरोप

0

- Advertisement -

सूरजपुर (गौतम चौधरी) देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन जहां भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है, वही सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत दूरती में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ग्राम पंचायत सचिव तथा सरपंच पर अटल चौक की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बताया कि राजनीतिक दल चाहे कोई भी हो अटल जी देश के प्रधानमंत्री के साथ साथ भारत रत्न भी हैं। अटल चौक की मरम्मत साफ सफाई के लिए जब हम लोगों ने ग्राम पंचायत सचिव से बात की तो उसने कहा यह सब मैं नहीं जानता इसी बात पर आक्रोशित ग्राम के भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने अटल जी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी के उच्च अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी है। कार्यकर्ताओं ने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति या मुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद होता है जैसे मैं पटेल चौक की उपेक्षा सही नहीं है। फिर भी हम लोग स्वयं से अटल चौक की साफ सफाई करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.