Indian Republic News

सामान्य सभा की बैठक हुई संपन्न

0

- Advertisement -

सूरजपुर- जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देेव, सांसद प्रतिनिधि, मंत्री प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्यों तथा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सामान्य सभा व सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न हुई। प्रस्तावित एजेण्डा अनुसार चर्चा की गई जिसमें जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के तीसरी लहर को देखते हुए जिले सहित विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त सुविधा बढ़ा दी गई है। विदेश से आने वालों यात्रियो की आरटीपीआर कराते हुए लगातार मानिटर्रिंग की जा रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा समस्त पेंच रिपेयरिंग की जानकारी एवं स्वीकृत सड़क की सूची तथा वर्क आडिट की जानकारी दी गई। जहां पेंच रिपेयरिंग के कार्य हुए है उनकी समय सीमा में भुगतान करायें। विभाग द्वारा जांच टीम गठित किया जाता तो जाचं में माननीय प्रतिनिधियों को अवश्य अवगत करायें। महिला बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में समूहो द्वारा अण्डा एवं चिक्की वितरण हो रहा है उसका भुगतान किया जा रहा है। जिनका भुगतान लंबित है उनका भुगतान जल्द ही पूर्ण कर दिया जाएगा। पशु विभाग की जानकारी अनुसार रामानुजनगर एवं प्रेमनगर में पशु चिकित्सकों नियुक्ति शासन द्वारा होनी थी जो कर दी गई है। वे नियमित रूप से अपना कार्य संपादित कर रहे है।
वन विभाग द्वारा मुख्य रूप से पौधारोपण, नरवा विकास, परती चराई, तथा वनौषधी पौधों का रोपण किया जाना है। वन अधिकार पत्र से प्राप्त एफआरए कलस्टर में फलदार पौधे लगाकर हितग्राहियो को लाभ पहुंचाया जायेगा। वन विभाग के द्वारा किये जा रहे अन्य कार्याे से प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। क्रेडा विभाग द्वारा सोलर पंप एवं सोलर लाईट के संबंध में समस्त जानकारी की समीक्षा की गई तथा गौठानों में जल्द सोलर लगाने कहा गया एवं दुरस्थ अंचल बिहारपुर एवं प्रेमनगर में कही-कही सोलर पैनल में बैटरी की शिकायत है तथा बंद सोलर को सुधार कर समस्याओं का निराकरण करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

मत्स्य विभाग विभाग द्वारा बताया गया जो केवल मछली बेचकर ही अपना आजीविका करने वाले हितग्राहियों को विभाग द्वारा सब्सिडी के माध्यम से मोटर सायकल भी प्रदाय किया जाएगा। राज्योत्सव महोत्सव में कुछ हितग्राहियों को मोटर सायकल वितरण की जानकारी दी गई। समाज कल्याण विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह का पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने सदन के सदस्यों से आग्रह किया है कि उनके क्षेत्रों में जिनको पेंशन मिलना है एवं जिनका राशन कार्ड में नाम छुट गया है उनकी जानकारी उपलब्ध कराये जिससे उनको लाभ दिया जा सके। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में लगातार इसके प्रयास किये जा रहे है क्योंकि राशन और पेंशन ही गरीबों का आधार है। खनिज विभाग को सदन के द्वारा रेत खनन एवं गौण खनिज सहित जिले में जितने खदानो का संचालन हो रहा तथा जिले में जितने भी गमला या चिमनी ईट भट्टे संचालित हो रहे है उनकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देशित किया गया।

जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ठण्ड को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जा रहा है। आप सभी उसमें सहभागी बन सकते हैं। मनरेगा में पिछले तीन माह में जिला पंचायत ने सर्वाधिक मानव दिवस का श्रृजन किया है। जिला मुख्यालय में अरूणोदय कोंचिग की स्थापना किया गया जिसमें आपके क्षेत्र के छात्र एवं छात्राएं जो निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। वहां निःशुल्क कोंचिग ले सकते है।
इसके पश्चात् जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जिला पंचायत भवन में एक स्टोर एवं छोटा रिक्रियेशन रूम बनाया गया। उसका फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिला सीईओ द्वारा सदस्यों को स्टोर रूम एवं कन्ट्रोल रूम का अवलोकन कराते हुऐं बताया गया कि जिला पंचायत की टीम लगातार लोगों से बात करती है और उनके समस्याओं का निराकरण करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.