इंडियन रिपब्लिक न्यूज़, विनोद गुप्ता: लॉक डाउन के पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी लोगों को पैसे निकालने की हड़बड़ी दिखी। लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाते दिखे। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता की कैसे लोग लापरवाह तरीके से एक दूसरे से सटे हुए दिखाई दिए | इस तरह की भीड़ से और तेजी से करोना बढ़ेगा | धूप में लंबी-लंबी कतारों में बुजुर्ग महिलाएं को काफी परेशानी हुई| चिल चिलाती धूप में आम पब्लिक बेहाल किसी के घर में शादी है तो किसी के घर में मरनी और सभी चीज के लिए पैसे चाहिए| जब इंडियन रिपब्लिक न्यूज की टीम ने भटगांव एसबीआई के बैंक मैनेजर से पूछ ताछ की तो रटा रटाया जवाब मिला की हमारे पास स्टाफ की कमी है।बहरहाल लॉक डाउन का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करना था , परन्तु इतनी भीड़ में तो शायद कोरोना डरकर ही भाग जाये।