Indian Republic News

नई बैटरी लगाकर रामगढ़ गौटियापारा एवं पटेलपारा में स्थापित सौर संयंत्रों में प्रकाश व्यवस्था हुआ बहाल

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)….. विकासखंड ओड़गी के दूरस्थ वनाच्छादित ग्राम रामगढ़ में क्रेडा द्वारा विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर पावर प्लांट की स्थापना की गई हैं। जिससे ग्राम रामगढ़ के गौटियांपारा एवं पटेलपारा में निवासरत 110 परिवारों के यहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि संयंत्र विगत कुछ महिनों से बैटरी खराबी के कारण अकार्यशील था। जिससे वहां के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये विभाग द्वारा क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर से नई बैटरी बैंक की मांग किया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप 30 नवंबर 2021 को रामगढ़ के गौटियापारा एवं पटेलपारा में स्थापित 10-10 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्रों में 60-60 नई बैटरी बैंक स्थापित कर सौर संयंत्र को पूर्ण रूप से कार्यशील कर दिया गया है।
वर्तमान में ग्रामवासियों को अंधरें से निजात मिल गई है और रात्रीकाल में बच्चे पढ़ाई कर पा रहे है तथा जंगली जानवरो से रात्री में खतरा कम हो गया है। विद्युत व्यवस्था से समस्त पारा वासी संतुष्ट है, जिसका सत्यापित प्रमाण पत्र भी सरपंच द्वारा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.