महेंद्र देवांगन. यह मामला बलरामपुर जिले के ग्राम लोधीड़ड़ एवं धंधा पुर के बीच महानदी में बन रहे पुल के संबंध में है जहाँ ग्राम वासियों ने पुल निर्माण में गंभीर आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य मे घटिया प्रकार की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिसमे ग्रमीणों द्वारा निर्माण कार्य मे हो रहीं गड़बड़ी के विरुद्ध जाँच की मांग की है सनद रहे कि सीमा नदी पर केरता एवं खड़गवां के बीच 10 वर्ष पूर्व एडिटेड का निर्माण किया गया था जो कि पहले ही बरसात में ध्वस्त हो गई जिसे लेकर तत्कालीन समय पर काफी राजनीतिक हुवा वह रुप से कोयला एवं गन्ना परिवहन को सुचारू रूप से चलाने के लिए रपट्टा पुल का निर्माण किया गया जिससे कि करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ था जागरूक ग्रामीणों ने शासन से मांग की है इस नदी में जो पुल निर्माण हो रहा है कि उसकी जाँच होना अति आवश्यक है इस मामले में हमारी बात साइड इन्चार्ज अबियंत मनोज कुमार से हुई तो उन्होने बताया की निर्माण कार्य मे कोई गड़बड़ी नहीं हुई है अगर मेरे अनुपस्थिति में ऐसा कार्य हुवा है तो ग्रामीणों द्वारा इसकी जाँच कराई जा सकती है