Indian Republic News

एएसपी ने सुनी आम जनों की समस्या

0

- Advertisement -


एस. एम .पटेल
बलरामपर छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राप्त आवेदनों की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आवेदनों के आधार पर संबंधित थाना प्रभारी/एसडीओपी को फोन के माध्यम से बात कर आवेदन पर शीघ्रातिशीघ्र विधिनुरूप कार्रवाई करने हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया। आमजनों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना गया तथा उसका विधिनुरूप निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी/एसडीओपी को समय-सीमा निर्धारित कर शीघ्रातिशीघ्र जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आमजन से अपील की जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में आयोजित किया जा रहा है, आम जनों को किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो अपनी शिकायत लेकर जनदर्शन कार्यक्रम में आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.