Indian Republic News

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
ग्रामीण प्रतिभा को निखारने में अहम कड़ी बनी युवा उत्सव, 1300 महिला व पुरुष विजेता प्रतिभागियों ने 28 विधाओं में लिया भाग

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)…….. छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा महोत्सव का आयोजन का शुभारंभ शासकीय उ.मा. विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड में नगर पालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, श्रीमती भगवती राजवाड़े, रामकृष्ण ओझा और अश्विनी सिंह, जफर हैदर, रामचन्द्र यादव, प्रवेश गोयल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उददेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विविध विधाओं के प्रतिभावान युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने और उपयुक्त मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व जिले का सम्मान बढ़ाने में अहम कड़ी साबित होंगे।
इस प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन, पारंपरिक लोकगीत एवं लोक नृत्य जैसे करमा, सुआ, पंथी, सरहुल, राउत नाचा तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध, वाद-विवाद, एकांकी नाटक, फुगड़ी, गेड़ी चाल, कबड्डी व खो-खो जैसी विधाएं सम्मिलित हैं। यह प्रतियोगिता 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हेतु आयोजित की जा रही है। विदित है कि युवा महोत्सव का शुभारंभ सर्वप्रथम जिले के सभी विकासखंडों में 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 के मध्य विकासखंड स्तरीय आयोजन के माध्यम से किया गया। इस आयोजन में लगभग 6000 से भी अधिक महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
आज पहले दिन सभी विकासखंडों के लगभग 1300 महिला और पुरुष विजेता प्रतिभागियों ने कुल 28 विधाओं में भाग लिया। जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी आगामी तिथि में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। तत्पश्चात संभाग पर चयनित प्रतिभागी कलाकार 12 से 14 जनवरी 2022 को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सम्मिलित होंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्रीमति भगवती राजवाड़े ने युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं भाग लेने आये प्रतिभागियों का उत्सहवर्धन कर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने एवं निरंतर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने शुभकामनाएं दी। श्रीमती भगवती राजवाड़े जिले में अब तक लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी अच्छे दिन में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारे जिले की लड़कियां भी हर क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करेंगे। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल और प्रतियोगिता में कोई तीन स्थान ही विजेता के रूप में चिन्ह अंकित होते हैं, किंतु हमें स्थान न बनाने पर निराश नहीं होना है और आगे सतत् प्रयास करते रहना चाहिए, ताकि आगामी प्रतियोगिता में स्थान बना सकें। आगे आने वाले समय में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रोशन करें आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
इस दौरान एसडीएम श्री रवि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विश्वनाथ रेड्डी, जिला मिशन समयक शशिकांत सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर आर. एस. सेंगर, सहायक जिला खेल अधिकारी शिवभजन सिंह, बीआरसी सूरजपुर मनोज कुमार मंडल, एबीईओ सूरजपुर सुनील कुमार पोर्ते उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी शबाबे हुसैन ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.