अनिल कुमार -सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत गोविंदपुर में आनंद कुमार नामक सी एस ई ऑपरेटर गवर्नमेंट की योजना श्रम पंजीयन जिसमें गरीब किसान एवं मजदूरों का पंजीयन कर उन्हें शासन के योजनाओं का लाभ पहुंचाना है पर आनंद कुमार सी एस ई ऑपरेट द्वारा इसके विपरीत गरीब किसानों एवं मजदूरों का पंजीयन ना कर एसईसीएल में कार्यरत एवं आयकर के दायरे में आने वाले लोगों का पंजीयन किया जा रहा है वह भी या पंजीयन निशुल्क होना है परंतु यह मजदूर किसानों को छोड़कर ओ वे पैसा लेकर पंजीयन कर रहे है और लोगो को कहते फिर रहे है के हमे पैसा लेने के लिए सरकार से आदेश है अब ऐसे में गरीब मजदूरों को शासन के योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा ऐसे पैसाखोर लोगो पर शासन की मिली भगत है या फिर उन पर शासन कुछ ठोस कार्यवाही करती है