सुरजपुर-मोहिबुल हसन….सरकार व जिला प्रशासन के आह्वान के बाद गाँव-गांव मे कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों मे जागरूकता का असर देखने को मिल रहा है । जिम्मेदार लोग खुद टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं । इसी कड़ी मे ग्राम पंचायत सलका मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाँक्टर अनिल कुमार शर्मा के मार्ग दर्शन में गाँव के हर गली मे जाकर जागरूकता रैली निकाली गई । ईस रैली में मीतानिन, स्वंम सहायता समुह के महिला, आँगन बाडी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सहीत हजारो की संख्या मे स्कुली बच्चे उपस्थित थे । स्कुली बच्चो के हाथो में कोरोना को हराने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन आदि देखे गये । ईस सबंध में डाक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया की गाँव में टीकाकरण के लिए लोग आगे आ कर स्वंय अपना टीकाकरण करा रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि सरकार व प्रशासन के साथ हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर टीकाकरण की गति को बढाने में लगे हैं । हर ब्यक्ति को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए । जिस्से कोरोना को पुरी तरह खत्म किया जा सके । हमारे यहा 20% लोग अभी भी वैक्सीनेशन नही कराये है । जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दो दिन 10तारीख सुबह सात बजे से 12तारीख के सुबह सात बजे तक दिन रात टीका करण किया जायेगा , जिसमे हमारे स्टाप घर घर जाकर दस्तक देगे, जो टिका नही लगवाया है उसे प्रेरित नही करेगे , सीधा टिका लगाकर ही वापस आयेगे । श्री मति रिता गिरि ने कहा कि समाज के सभी अंगो को मीलकर काम करना है, ये जो कोरोना जैसे महामारी फैला है ईसे दुर करने के लिए हम सब को अहम भूमिका निभानी होगी । हमारे विद्यालय में एन एस एस , स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान मे कार्यक्रम चल रहे हैं हम सदैव आपके साथ है । बच्चे समाज के अंग हैं समाजिक कार्यक्रम में बड़ चढ कर हमारी सहभागिता रहेगी ईसके लिये मै विश्वास दिलाती हु , श्रीमति प्रभा गुप्ता जनपद सदस्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है । समाज के हर एक ब्यक्ति को टीका लगे ईसके लिये सभी जागरूक हो, सत प्रतिसत वैक्सीनेशन के लिए लोगों से अपील की । तथा सदैव स्वास्थ अमला के साथ खडे रहने की बात कही ,
जागरूकता अभियान के महारैली को सफल बनाने मे श्रीमती प्रभा गुप्ता जनपद सदस्य, डाक्टर अनिल कुमार शर्मा, डाक्टर रविकरण सिंह, गोवर्धन सिंह, श्रीमती रीता गिरी, रामरूप सिंह, शिवहरी गुप्ता, चित्र लेखा सिन्हा, फिरोज खान,श्रीमती सत्यवती गुप्ता राजेश गुप्ता, गणेश सिंह सरपंच सलका, मीना गुप्ता मीतानिन , स्वंम सहायता समुह की दिदि, लक्ष्मी कनेडिया सचिव सलका, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल , कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना के समस्त स्टाप, मीतानिन बहने , राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एवं गाइड, युनी सेफ के छात्र छात्राओं का अहम भूमिका रही ।