Indian Republic News

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के खिलाफ जिले भर में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। सोमवार को मुखबीर की सूचना पर थाना रमकोला की पुलिस ने ग्राम बेदमी में वहीं के परसराम पिता पवन कुमार को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 10 हजार रूपये का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी रमकोला व उनकी टीम सक्रिय रही।

11 लोगों के विरूद्व हुई आबकारी एक्ट की कार्यवाही, 14 लीटर महुआ शराब जप्त।

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशीली वस्तुओं के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं सक्रिय मुखबीर लगाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सोमवार को थाना चंदौरा पुलिस ने ग्राम घुमाडांड निवासी मिथलेश देवांगन से 4 लीटर अवैध महुआ शराब, प्रेमनगर के ग्राम चंदननगर के बलराम सिंह से 3 लीटर, रमकोला के ग्राम बेदमी निवासी भुनेश्वर से 4 लीटर, श्याम सुन्दर खैरवार से 3 लीटर कुल 14 लीटर महुआ शराब जप्त किया है तो वहीं थाना भटगांव पुलिस ने 7 लोगों गुरूउद्दीन गुप्ता, दिनेश, सुखसेन सिंह, जीतन सिंह, महंगु राम राजवाड़े, बिहारी लाल राजवाड़े, रूप नारायण राजवाड़े को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर पाए जाने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.