Indian Republic News

आज सुरजपुर महगावा के वार्ड क्रमांक 2 मे 104 हितग्राहियों को गैश चुल्हा जनप्रतिनिधियों ने वितरण किया…..

0

- Advertisement -

सूरजपुर -मोहिबुल हसन….केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत पात्रों को लाभांवित किए जाने का काम शुरू हो गया है। शनिवार को इंडेन गैस एजेंसी में उज्जवला योजना के तहत 100 से अधिक बीपीएल हितग्राहियों परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए। योजना प्रधानमंत्री द्वारा बीपीएल परिवारों के लिए शुरू की गई है। दो माह पूर्व पात्र हितग्राहियों ने गैस एजेंसियों में अपने आवेदन जमा किया था। तथा आज वार्ड क्रमांक 2 नगर पालिका क्षेत्र में उज्जवला योजना के अंतर्गत 104 हितग्राहियों को गैस सिलेंडर चूल्हा रेगुलेटर गैस पाइप इलेक्ट्रॉनिक लाइटर एवं सभी कागजातों के साथ महगावा चौक मे जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरित किया गया जिसमें मुख्य रुप से जिला सदर इम्तियाज अहमद उर्फ मुन्ना, सुनील अग्रवाल बॉबी ,वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद जियाजुल हंक, राजेंद्र गुप्ता, अबुल हसन इकबाल खान इसराइल खान,की उपस्थिति में हितग्राहियों को वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.