Indian Republic News

जिला प्रशासन का युवाओं के लिए अभिनव प्रयास
‘‘भविष्य दृष्टि- युवा सृष्टि‘‘ की परिकल्पना को साकार करने शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को 6 दिसम्बर को संबोधित करेगें कलेक्टर

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मोहिबुल हसन….कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह पं रेवती रमण मिश्र शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर के बच्चों को भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि की परिकल्पना में 6 दिसम्बर 2021 को महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं को 11 बजे महाविद्यालय परिसर में संबोधित करेंगे। जिले के युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उत्साहवर्धन के लिए जिला प्रशासन का अभिनव पहल में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह रेवती रमण कॉलेज के 500 से अधिक बच्चों से प्रेरणा संवाद करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के युवाओं को कैरियर के प्रति जागरूक करने उन को प्रेरित करने भविष्य की संभावनाओं को तलाशने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत 3 दिसंबर 2021 को जिले के समस्त हाई सेकेंडरी स्कूल कॉलेज के प्राचार्य से चर्चा कर कैरियर संवाद प्रेरणा संवाद मानसिक संवाद, आभासी संवाद, विषय संवाद, विद्या संवाद जैसे विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है इसी कड़ी में कल इस कार्यक्रम का पहला आगाज स्वयं कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम हेतु जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्दरवेश सिंह सिसोदिया जिला श्रम अधिकारी श्री घनश्याम पाणिग्रही जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को इसकी दायित्व भी सौंपी गई हैं।
साथ ही कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की पहल पर प्रारम्भ किये जा रहे महत्वकांक्षी कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षको से विभिन्न माध्यमों से संवाद स्थापित किया जाएगा। इसी तारतम्य में उपस्थित प्राचार्यों, अधिकारियों से सलाह एवं चर्चा कर प्रारम्भ हो रहे कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाई गयी है। जिसमें कलेक्टर ने कहा भविष्य सृष्टि -युवा दृष्टि अभिनव पहल को सफल बनाने शिक्षकों, प्रचार्यों का पूरा प्रयास रहेगा । जिससे हम जिले के युवाओं को अच्छा भविष्य दे सकें।

युवा संवाद के अन्तर्गत अपने स्तर एक प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों का चयन कर लें। प्रति सप्ताह 1 विद्यालय से चयनित छात्र व छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर जिला मुख्यालय आऐंगे। जहां उन्हें जिला कार्यालय का भ्रमण कराते हुए अधिकारियों से मुलाकात, जिला लाईब्रेरी सहित अन्य स्थलों पर भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि जब विद्यार्थी भ्रमण में आये तो मुख्यालय एवं अधिकारियों के साथ उनको फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराये।
भविष्य संवाद के माध्यम से प्रतिष्ठित संस्थाओं के विषय विशेषज्ञों द्वारा माह में एक बार कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। आभाषी संवाद में चयनित विद्यालयों के बच्चे वर्चुअल के माध्यम से जुडेंगे और विषय विशेषज्ञों से वार्तालाप कर सकेंगे साथ ही परीक्षा की तैयारी तथा पढ़ाई को रूचिकर कैसे बनाया जाये जैसे विषयों पर चर्चा कर पायेंगे जिसमें छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन के संबंध में भी बताया जायेगा। विषय संवाद में प्रत्येक सप्ताह जिला अधिकारियों का विद्यालयों में भ्रमण कर छात्रों से भेंट करना एवं किसी एक विषय पर अध्यापन कराया जाएगा। प्रेरणा संवाद के तहत् प्रति सप्ताह कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा विद्यालयों का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद करना एवं उनके शंकाओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने सभी प्राचार्याे को अपने विद्यालय स्तर पर छोटे-छोटे बुक बैंक का संचालन करने के लिए योजना बनाकर कार्य करने कहा जिससे वहां एक अच्छा लाईबेरी का विकास हो सके। इसके लिए जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर समन्यव बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.