सूरजपुर जिले के रामानुज नगर तथा प्रतापपुर में थाना प्रभारी रह चुके दीपक भारद्वाज समेत शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
रामानुज नगर/सूरजपुर-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को आज यहाँ दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई| गत दिनों नक्सली हमले में हमारे 22 जवानों की शहादत हुई थी जिसमें सूरजपुर जिले के रामानुज नगर तथा प्रतापपुर थाना मे प्रभारी रह चुके दीपक भारद्वाज की भी शहादत हुई थी |इन शहीदों को सुभाष चौक पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई | पीसीसी सचिव इस्माईल खान व जिला पंचायत सभापति सुश्री शशि सिंह ने नक्सली हमले शहीद जवानों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनो के प्रति इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की दुआ के साथ संवेदना भी व्यक्त की|इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद कुमार, रिशी दुबे,सतवंत सिंह,कालिका राजवाड़े, सुशीला सिंह, लालकेश्वर सिंह, वागीशा देवांगन,अमित राजवाड़े, रामकुमार साहू, सुधीर साहू, अशोक साहू, सहित बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की|