Indian Republic News

नवीन धान केंद्र का शुभारंभ, कृषकों ने किया स्वागत

0

- Advertisement -


सुरजपुर-मोहिबुल हसन….. विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत खोपा जो कि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा नवीन दो उपार्जन केंद्रों में टम्कि के साथ स्थापित किया गया है। उसमें आज 5000 बारदाने किसानों के सुविधा हेतु पूर्व में ही आरक्षित कर दिया गया है व हमने जब उपार्जन केंद्र प्रभारी तुलेश्वर राजवाडे से बात की तो उन्होंने बताया कि संग्रहण केंद्र में सारी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी है और साथ में ही टेबलेट प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटर पवन राजवाडे भी मौजूद थे। वहां के नोडल प्रभारी अमित कुमार कृषि विस्तार अधिकारी से बात की तो उन्होंने हमको अवगत कराया कि 5000 वारदाने की व्यवस्था पूर्व में हो चुकी थी लेकिन वर्तमान में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के द्वारा 5000 बारदानों की आपूर्ति कर दी गई है जिससे कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो उसके पश्चात उन्होंने बताया कि फेंसिंग का कार्य कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य एवं संपूर्ण कार्य कलेक्टर के निर्देशानुसार पूर्ण हो चुका है और खोपा अंतर्गत आने वाले ग्रामों के कृषकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े साथ ही बताया कि अन्य राज्यों से या बिचौलियों के माध्यम से जो धान विक्रय किया जाता है जिससे कृषकों व शासन को नुकसान होता है ऐसे नुकसान से बचने के लिए उन्होंने जिला स्तर पर फोन नंबर से भी हमें अवगत कराया कि कि कभी भी किसी किसान को ऐसी कोई शिकायत हो कि दूसरे राज्यों से अगर हमारे समिति को धान पहुँच रहा है तो 9111334406 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं साथ ही उन्होंने आगे बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति या किसान के नंबर और नाम को पूर्णता गोपनीय रखा जाएगा।

जब हम नवीन उपार्जन केंद्र खोपा पहुंचे तो वहां के चुंनगड़ी के कृषक पारसनाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चुनगढ़ी से सलका पूरे धान को ले जाने में 8 से 10 हजार खर्च आया करती थी आज की स्थिति में यह धान उपार्जन केंद्र खुल जाने पर यह खर्च 1500 से 2000 पर सिमट गया है सारी गतिविधियां को नायाब तहसीलदार अंकिता तिवारी के द्वारा संचालित किया जा रहा है सुश्री तिवारी ने यह कहा कि श्री कलेक्टर का यह कार्यक्रम सर्बोच प्राथमिकता का है कृषक के द्वारा बताया गया कि इस धान खरीदी केंद्र के लिए क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े को अपना धन्यवाद व आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.