Indian Republic News

अज्ञात चोरी के मामले को लटोरी पुलिस ने सुलझाई…

0

- Advertisement -



सूरजपुर -मोहिबुल हसन…. चौकी लटोरी निवासी करन लकड़ा ने चौकी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 नवम्बर की रात में किराना दुकान का ताला तोड कर दुकान से किराना सामान कीमत 47358 रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था करन लकडा के रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा लगातार अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी तथा.पता साझी कर इसी बीच शुक्रवार को चौकी प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कसलगिरी निवासी सोमारसाय अगरिया व विनोद अगरिया के पास काफी मात्रा में किराना सामान है जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सम्बलपुर स्थित किराना दुकान से चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर चोरी की सामग्री उनके घरों से बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, पधान आरक्षक विशाल मिश्रा, संजय कुमार, आरक्षक ललन सिंह, अंबिका मराबी, शिव राजवाड़े व अशोक कन्नौजिया सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.