सूरजपुर-मोहिबुल हसन… राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की ओर से स्व सहायता समूह की महिलाओं हेतु जनपद स्तरीय साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद पंचायत सूरजपुर में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान समूह की महिलाओं को बचत खाता खोलने, बैंक क्रेडिट लिंकेज, बीमा योजनाएं, बी.सी. सखी द्वारा दी जा रही सेवाएं, ऑनलाइन एंव फोन बैंकिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों आदि की जानकारी प्रदान की गयी। शिविर के दौरान एचडीएफसी बैंक द्वारा बिहान के सभी सामुदायिक कैडरों का शून्य बैलेंस में बचत खाता खोलते हुए फ्री डेबिट कार्ड, डेबिट कार्ड से फ्री असीमित लेनदेन, 20 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिए जाने की सुविधा प्रदान करने के बारे में जानकारी दी गयी एवं इच्छुक सामुदायिक कैडरों का बचत खाता खोलने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। बैठक के दौरान जिले के प्रभारी कलेक्टर राहुल देव के द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं सामुदायिक संवर्गाे द्वारा किये जा रहे वित्तीय व्यवहार एवं आजीविका गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुए, बैंक लिंकेज एवं विभिन्न वित्तीय संस्थाओं एवं योजनाओं से प्राप्त पूंजी का सही तरीके से उपयोग किये जाने की समझाइश दी गयी। श्री राहुल देव के द्वारा एचडीएफसी बैंक द्वारा बिहान के सामुदायिक कैडरों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।
इस दौरान शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आर.एस. सेंगर, जिला मिशन प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एस.पी. मिश्रा, सुनील शर्मा, विनीत दुबे, बी.पी. एवं सर्वजीत सिंह, यंग प्रोफेशनल प्रियंका वर्मा, बैंक के प्रतिनिधि, जनपद सूरजपुर के कर्मचारी बिहान के सामुदायिक कैडर शामिल रहे।