सूरजपुर-मोहिबुल हसन…. 16 से 22 नवंबर 2021 तक पूरे सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिला मुख्यालय के समीप स्थित जवाहरलाल नवोदय विद्यालय बसदेई सूरजपुर से किया गया। इस बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों व सीएमएचओ की गरिमामयी उपस्थित में करते हुए विद्यालय के 200 शालेय छात्रों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ. तेरस कंवर व सहायक नोडल अधिकारी श्री मुकेश राजवाड़े ने बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा के साथ आंखो की देखभाल कैसे करनी है इस पर पूरी जानकारी दी। बच्चों का नेत्र परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी श्री मारूतीनंदन चक्रधारी, अमित चौरसिया, ऋतुराज सिन्हा, दीपक गुप्ता एवं जिला सहायक नोडल अधिकारी ने किया। नेत्र परीक्षण के उपरांत दृष्टि दोष पाए गए 19 बच्चों को निः शुल्क चश्मा जनप्रतिनिधि श्री कुलदीप बिहारी, जिला पंचायत सदस्य, श्री रामेश्वर राजवाड़े उप सरपंच एवं सीएमएचओ के हाथों से प्रदान किए गए तथा विद्यालय के उत्कृष्ठ शिक्षको को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।