मनाया गया चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम
सूरजपुर-मोहिबुल हसन… आज बाल दिवस के अवसर पर डीपीओ श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के विशेष आमंत्रण पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह ने नगर के मंगल भवन पहुंचकर चिरंजीवी अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे बच्चों एवं उनकी माताओ से भेंट की। इस दौरान उन्होंने माताओ एवं बच्चों का कुशल क्षेम पूछ कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए सलाह भी दी। चिरंजीवी अभियान में कार्य कर रहे मेडिकल स्टाफ से बात कर उन्होंने निरंतर बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
मनाया गया चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम –
प्रत्येक वर्ष की भांति आज बाल दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह के आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग की चाइल्ड लाइन इकाई के द्वारा दोस्ती कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरजपुर से आये बच्चों ने मंच पर उपस्थित सभी अधिकारियों को दोस्ती बैंड बांधकर दोस्ती किया। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह द्वारा बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए सभी बच्चों को जिले में संचालित स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया तथा कुपोषण से बचाव एवं टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल द्वारा बाल अधिकार के संबंध में जानकारी दिया गया। सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक विनीता सिन्हा द्वारा बच्चों की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम का समापन चाइल्डलाइन के केन्द्र समन्वयक कार्तिक मजूमदार द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी छात्रावास अधीक्षक सुमन वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाफ सहित चाईल्ड लाईन से शीतल सिंह, पार्वती सिंह, शोभनाथ राजवाड़े, रमेश साहू, गोविंदा साहू, सखी वन स्टॉप सेंटर से, साबरी फातिमा, कविता मंडल, बरखा बैरागी, चंदा तथा स्वास्थ्य विभाग से एस.के महेश्वरी एवं नर्स उपस्थित थे।