Indian Republic News

पिकअप की चपेट मे आने से बाईक सवार की मौत…..

0

- Advertisement -



सुरजपुर-मोहिबुल हसन….करंजी चौकी क्षेत्र के दतिमा-अम्बिकापुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात को अर्थव पेट्रोल पंप के समीप दतिमा चौक से तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते जारही अज्ञात पिकअप ने डीलक्स बाइक क्रमांक सीजी 15 डी आर 4192 को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक मे सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं रास्ते मे ही जा रहे एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को जिला चिकित्सालय सूरजपुर भेजा गया, जहां से उसे मिशन अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। वही अज्ञात पिकअप मौके से फरार होने मे कामयाब हो गया। जिसकी खोज बिन में करंजी पुलिस जुडी हुई है।

विदित हो कि ग्राम राई निवासी पनमेश्वर पैकरा आ0 ढोला पैकरा उम्र 24 वर्ष, व कमलापुर निवासी सोमार साय राजवाडे आ0 साधु राजवाडे उम्र 50 वर्ष दोनों बाइक से संस्कृतिक़ कार्यक्रम देखने राई से मानपुर के लिए निकले थे, पेट्रोल पंप में पेट्रोल डला कर तथा पैट्रोल पंप से कुछ दूर गये तभी विपरीत दिशा दतिमा की ओर से आ रही तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया टक्कर इतना जबरजस्त था कि बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए , वही रास्ते पर जा रहे एक अन्य व्यक्ति ग्राम राई निवासी बुधमान पैकरा भी घायल हो गया। घटना की खबर सुन मौके पर तत्काल करंजी पुलिस के द्वारा पनमेश्वर पैकरा व सोमार साय रजवाडे को निजी वाहन से एसईसीएल बिश्रामपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहा डॉक्टरो ने पनमेश्वर पैकरा व सोमार साय राजवाड़े को मृत घोषित कर दिया….जहा रात में मर्च्युरी में शव रखवाकर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और व शनिवार को दोनों शवों का पीएम उपरांत उनके परिजनों को सौप दिया गया। वही करंजी पुलिस मर्ग कायम कर जांच मे जुडी है।

तेज रफ्तार से आय दिन हो रही दुर्घटना-अब तक इस रोड में सैकड़ो लोग गवा चुके है जान…

दतिमा – लटोरी मार्ग में आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है।।तेज रफ्तार की वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। ऐसी कई दुर्घटनाएं सुनने को मिली हैं जिनमें तेज रफ्तार के कारण वाहन में सवार लोगों की जान तक जा चुकी हैं। संख्या की बात करे तो सैकड़ो लोग अब तक अपनी जान गवा चुके है। बरहाल जरूरी है कि प्रशासननिक पहल से आवश्यक उपाए कियेजाये ताकि दुर्घटनाओं पर विराम लग सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.