छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में इस साल का पहला लॉकडाउन लगाया गया कोरना के संक्रमण के मद्देनजर बेमेतरा जिले के शहरी सीमाओं को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां लॉक डाउन के नियम लागू किए गए।
सभी दुकानों को सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई हालांकि आवश्यक सेवाओं को इस नियम से वंचित रखा गया है। जिले के तीन नगरीय निकायों में यह लॉक डाउन लगाया गया है।
शासन द्वारा लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार जिला कलेक्टर को प्रदान किया गया था जिसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में लॉकडाउन लगाया गया है।