केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले की तीन गाड़ियों में टक्कर, 2 सुरक्षाकर्मी घायल, ऐसे हुआ पूरा हादसा
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Cabinet Minister Anurag Thakur) के काफिले की गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं. काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकराई हैं. घटना में दो सुरक्षाकर्मी घायल हैं. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि ठाकुर शनिवार को अपने घर हमीरपुर से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुए. इसी दौरान हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने घर हमीरपुर आए थे. इस दौरान शनिवार को उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम था. सुबह नौ बजे जैसे ही वह दिल्ली के रवाना हुए तो सर्किट हाउस हमीरपुर के समीप हादसा हो गया. हालांकि केंद्रीय मंत्री व उनका स्टाफ और गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित है.
हुआ यूं कि मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई तो पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं. घायल पुलिस जवानों को मेडिकल कालेज हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है. हालांकि वाहन चालकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. अनुराग ठाकुर की गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा है. बाद में केंद्रीय मंत्री घटनास्थल से आगे निकल गए. घटना की सूचना मिलते सदर पुलिस थाना प्रभारी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे थे. ट्रैफिक प्रभारी पाल सिंह का कहना है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के काफिले में चल रहे वाहनों के आपस में टकराने की सूचना है. गाड़ी के आगे बेसहारा पशु आने के बाद एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के बाद पीछे चल रहे वाहन टकरा गए.