Indian Republic News

राज्योत्सव 2021 के मुख्य समारोह का शानदार आयोजन….

0

- Advertisement -


सुरजपुर-मोहिबुल हसन…..राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचा, आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण में मील का पत्थर साबित – मुख्य अतिथि श्री कमरो
करमा, सुआ और शैला के थाप पर शुरू हुआ राज्योत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अद्भुत प्रस्तुतियों पर थिरका कोरिया
स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों द्वारा उम्मीद की किरण थीम पर विभिन्न विषयों को जोड़ा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम आधारित कार्यक्रम ने सभी को किया भावुक, कोविड-19 की थीम आधारित प्रस्तुति ने लोगों को किया जागरूक, निजात अभियान की थीम पर दी गई प्रस्तुति
श्री कमरो ने की कोविड से बचाव के सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील
कोरिया 01 नवंबर 2021/ राज्योत्सव 2021 के जिले में मुख्य समारोह का  शानदार आयोजन किया गया। आदिवासी धुनों से सजी शाम में मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो ने उपस्थित लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की बयार पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव ने पूरे विश्व में अभिनव पहचान बनाई है। पर्यटन और धर्म के सुंदर समागम का प्रतीक राम वनगमन पर्यटन परिपथ कोरिया जिला से शुरू होता है। उन्होंने कार्यक्रम में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं जिला प्रशासन की टीम को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, गोधन न्याय योजना, हाट बाजार क्लिनिक, मनरेगा और राजस्व मामलों में सकारात्मक प्रगति के लिए सराहना की और बधाई दी। राज्योत्सव समारोह में संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ के बेहतर क्रियान्वयन की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जिले में आय, जाति प्रमाण पत्र के शिविर के माध्यम से लोगों की सहायता, कोविड वैक्सीनेशन आदि पर जिले की प्रगति की जानकारी दी। सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोविड-19 को हराने के लिए सुरक्षा उपायों पर आधारित थीम कार्यक्रम रहे आकर्षण-
राज्योत्सव 2021 के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक दलों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। स्वामी आत्मानन्द स्कूल मनेन्द्रगढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा उम्मीद की किरण थीम पर बेटी बचाओ, कोविड-19 के दृश्य, बेटी पढ़ाओ जैसे विभिन्न विषयों को जोड़कर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम ने सभी दर्शकों को भावुक किया। एक अन्य प्रस्तुति में ज्ञान कुंज स्कूल ने कोविड-19 के सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए जागरूक करने आधारित थीम पर बच्चों ने खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गुजराती और पंजाबी वेशभूषा में इंद्रप्रस्थ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहद रंगभरी प्रस्तुति दी। कोरिया पुलिस की अभिनव पहल निजात अभियान की थीम पर भी राज्योत्सव समारोह में प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक दलों ने भी राज्योत्सव में अद्भुत समां बांधा। करमा, शैला और सुआ की धुनों पर पूरा कोरिया थिरका।

समारोह में बांटे गए 10 हज़ार से ज्यादा रकबा के 630 वनाधिकार, खड़गवां, सोनहत और नगर निगम चिरमिरी के 100 प्रतिशत वैक्सीनटेड होने पर हुआ राजस्व एवं स्वास्थ्य की टीम का हुआ सम्मान-
राज्योत्सव समारोह में मुख्य अतिथि श्री कमरो ने मंच से जिले के 630 हितग्राहियों को 10 हज़ार हेक्टेयर से भी ज्यादा रकबा के वनाधिकार पत्र बांटे। इसके साथ ही हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका भी वितरण की गई। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में कोविड महाभियान के सफल संचालन से विकासखण्ड खड़गवां, सोनहत और नगर निगम चिरमिरी के 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड होने पर राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनके महत्वपूर्ण योगदान पर सम्मानित किया गया।

विभिन्न विभागों के स्टाल ने लोगों को किया आकर्षित, जनसंपर्क विभाग के फोटो प्रदर्शनी को देखने दिनभर लगी रही लोगों की भीड़-
राज्योत्सव समारोह में जिला पंचायत, जनसंपर्क, कृषि, उद्यानिकी, रेशम, राजस्व, पुलिस सहित 24 विभागों ने अपने स्टाल लगाए। जिला पंचायत ने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना थीम आधारित मॉडल प्रस्तुत किये। जनसंपर्क विभाग की फ़ोटो प्रदर्शनी में जिले में शासकीय योजनाओं के संचालन और पर्यटन की झलकियां देख लोग खुश हुए। राज्योत्सव 2021 के मुख्य समारोह में जिले के गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं जिले की जनता मौजूद रहकर समारोह का आंनद उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.