रायपुर,। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दरअसल, डीआरजी के जवानों ने अदवाल और कुंजेरा के जंगलों में एक एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को मार गिराया। ये तीनों नक्सली महिलाएं थी, जिनके उपर ईनाम भी था। इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज शाम को कुंजेरा और अदवाल के जंगलों से तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इन तीनों को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
अभिषेक पल्लव ने बताया कि तीन नक्सलियों के उपर 5-5 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुंजेरास के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब जवान नक्सलियों के करीब पहुंच गए तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका पुलिस के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
नक्सलियों के पास से ये सामग्री हुई बरामद
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच आधा घंटे तक मुठभेड़ चली। बताया जा रहा है कि कई नक्सली तो एनकाउंटर वाली जगह से घने जंगलों की तरफ भाग गए। वहीं एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दो देसी कट्टे, 12 बोर रायफल और 2 IED बरामद हुए।
मारी गईं महिला नक्सलियों की पहचान
इस मुठभेड़ में मारी गई नक्सलियों की पहचान कुछ इस तरह हुई है- राजे मुचाकी, कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंब व मिलिट्री इंटेलिजेंट चीफ, ज्योति नुप्पों , कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर, गीता मरकाम, कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर