राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के द्वारा पंचायतों के अधिकारों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
सूरजपुर -मोहिबुल हसन…. आज अग्रसेन चौक सुरजपुर मे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा पंचायत के अधिकारों से संबंधित अधिकारो व मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमें 13 बिंदुओं पर मांग की गई। पंचायत की अधिकारों को लेकर विवादित नामांतरण एवं जनपद क्षेत्र में बिंग विभाग के प्रतिनिधियों की बैठक आवश्यक की जाए, पंचायत क्षेत्र में गोचर भूमि शमशान घाट ,कब्रिस्तान ,भूमि बाजार परिसर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। पंचायतों में पूर्व संचालित सचिवालय लगभग पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र में बंद है, जिसे सुचारु रुप से चालू किया जाए और पंचायत क्षेत्र में नवीन कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार पूर्व की तरह पंचायतों को दी जाए। इस तरह बहुत सी मांगे हैं जो पंचायत के हित में है। जिससे पंचायत मजबूत होगा ,और गांव में विकास की गंगा बहेगी इस कार्यक्रम मे सक्रिय भूमिका निभाते मोहम्मद गुल खान राष्ट्रीय सचिव, अमित गुप्ता राष्ट्रीय सचिव, जगलाल देहाती जिला अध्यक्ष सूरजपुर, एवं कार्यक्रम आयोजक संगीता राजमाने संभागीय अध्यक्ष, त्रिभुवन सिंह संभागीय अध्यक्ष, देवनारायण मरावी कोरबा जिला प्रभारी, शरण सिंह मरवाही जिला प्रभारी, मुख्तार अहमद कोरिया जिला अध्यक्ष, शक्ति ठाकुर, आशीष सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद रहे ,और भी बहुत से पदाधिकारी गण मौजूद थे।